तुलसी (ओसीमम सेंक्टम )
तुलसी
- हिन्दी नाम/प्रचलित नाम – तुलसी
- वैज्ञानिक नाम – Ocimum sanctum (L.)
- उपयोगी भाग – पत्तियां, बीज, तेल

सामान्य परिचयः
भारत में तुलसी का पौधा धार्मिक और औषधीय महत्व का है, जिसकी महत्ता पुरानी चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति दोनो में है। इसकी लगभग 150 प्रजातियाँ हमारे देश में पायी जाती हैं। इसकी प्रमुख प्रजातियाँ निम्न हैं।
(1) स्वीट बेसिल या बोलई तुलसी
(2) कर्पूर तुलसी
(3) वन तुलसी या रामा तुलसी
(4) जंगली तुलसी
(5) श्री तुलसी या श्यामा तुलसी
किस रोग में उपयोग होता है-
खाँसी, जुकाम, बुखार (पत्तियाँ), पाचन (बीज), त्वचा संबंधी विकारों में एवं हर्बल चाय में किया जाता हैं |
उपयोग से होने वाले लाभ-
इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से कफ, सर्दी-जुकाम, एवं बुखार में आराम मिलता है। बीज का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। बीज से निकलने वाले तेल का उपयोग साबुन बनाने में किया जाता है, जो कि त्वचा संबंधी रोगों के उपचार में उपयोग होता है।

